उत्तर प्रदेश के यशस्वी,युवा बेसिक शिक्षा मंत्री मा0 संदीप सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में प्रतापगढ में करेंगे शिरकत

आज उनके आवास माल एवेन्यू लखनऊ में  राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ( तीन दिवसीय16,17,18 सितम्बर को ) प्रतापगढ आने का आमंत्रण, प्रतापगढ सदर के सम्मानित लोकप्रिय विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य , प्रतिनिधि अरून मौर्य, विजय मौर्य के साथ दिया गया जिसे उन्होंने  सहर्ष स्वीकार किया और शैक्षिक महाकुंभ में  अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात की।

 इस  अवसर मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है ऐसे आयोजन से  विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कराना होता है। शिक्षा के क्षेत्र प्रतापगढ में ऐसा आयोजन होना शिक्षा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ